गन्ना संस्थान लखनऊ में किसानों की मांगों को लेकर 8 नवम्बर 2023 को महापंचायत
जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 8 नवम्बर की सुबह गन्ना संस्थान लखनऊ पहुँचें l जिला अध्यक्ष अभी से अपने अपने जिले में मीटिंग करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुचें l
जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 8 नवम्बर की सुबह गन्ना संस्थान लखनऊ पहुँचें l जिला अध्यक्ष अभी से अपने अपने जिले में मीटिंग करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुचें l प्रदेश लेवल के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि जिला अध्यक्षों से बात करें समन्वय बिठायें और उनके साथ मीटिंग करें और करायें क्योकि सभी को यह ध्यान रहे कि संघठन में ही शक्ति है l इसीलिए पूरा जोर लगा दो l
जिला अध्यक्षों से भी आग्रह है कि प्रदेश लेवल के व अन्य लेवल के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ समन्वय बिठायें l सभी पदाधिकारी व सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचना सुनिश्चित करो l आस पास के जिला अध्यक्ष भी आपस में बात कर एक दूसरे का सहयोग कर लखनऊ चलने के लिए विचार विमर्श करें अपने अपने जिले में तहसील, विधानसभा, ब्लॉक, आदि सभी लेवल के अध्यक्षों से भी अनुरोध है कि अभी से तैयारियों में लग जाएँ अपने अपने जिला अध्यक्षों को अपडेट देते रहें l ज्यादा से ज्यादा लखनऊ पहुँचना है l
एक दिवसीय होगी ये महापंचायत l
टोली बना बना कर अपने अपने जिलों से रेल से प्रस्थान करें l
ध्यान रहे गन्ना संस्थान लखनऊ !
किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्यौराज सिंह भरेंगे हुँकार l प्रशासन के खिलाफ होगी गर्जना l किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर
मा.मुख्यमंत्री जी को सोपेंगे ज्ञापन l