0001 नंबर के चक्कर में परिवहन विभाग को हुआ 9.57 लाख रुपए का नुकसान

नोएडा, 06 मई ( वैसे तो यूपी16 वीआईपी नंबर लेने की होड़ लगी रहती है, लेकिन अब वीआईपी नंबर के चक्कर में फर्जीवाड़ा भी शुरू हो गया है।

0001 नंबर के चक्कर में परिवहन विभाग को हुआ 9.57 लाख रुपए का नुकसान

नोएडा, 06 मई ( वैसे तो यूपी16 वीआईपी नंबर लेने की होड़ लगी रहती है, लेकिन अब
वीआईपी नंबर के चक्कर में फर्जीवाड़ा भी शुरू हो गया है। परिवहन विभाग में एक युवक ने कंपनी


की तरफ से 0001 एक नंबर पर 9.57 लाख रुपए की बोली लगा दी। अब इस मामले को 5 दिन से


ज्यादा हो गए हैं, लेकिन नंबर लेने के कोई नोएडा परिवहन विभाग के दफ्तर में नहीं आया है।
कुल 10 लोगों ने लगाई थी बोली, लेकिन सब पीछे हटे


मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा परिवहन विभाग ने यूपी-16-डीएस-0001 नंबर के लिए एक युवक
ने कंपनी की तरफ से 9.57 लाख रुपए की बोली लगाई थी। बोली कुल 10 लोगों ने लगाई थी,


लेकिन इतनी ज्यादा रुपए लगने के बाद सभी ने अपना हाथ पीछे हटा लिया था। बोली लगी हुई को
करीब 5 दिन हो गए हैं, लेकिन नंबर लेने कोई नहीं आया है।

0007 नंबर के लिए लगी थी 6.35 लाख रुपए की बोली
परिवहन विभाग का कहना है कि कुछ लोग फर्जी तरीके से बोली लगा रहे हैं। जिसका नुकसान


विभाग को हो रहा है। एक बार जब बोली लग जाती है तो दूसरी बार लोग नहीं आते हैं। परिवहन
विभाग ने बताया कि 0001 नंबर के अलावा 0007 नंबर भी बिका है। जिसकी कीमत 6.35 लाख


लगी थी, लेकिन 0007 नंबर के लिए भी कोई व्यक्ति परिवहन विभाग के दफ्तर में नहीं आया


है।इन लोगों ने बोली लगाने के बाद कोई पैसे जमा नहीं किया है। अब इसका नुकसान परिवहन
विभाग को चुकाना पड़ रहा है।