55 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं
बुलन्दशहर :( आशीष कुमार)बुधवार को एन0आई0सी सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बुलन्दशहर :( आशीष कुमार)बुधवार को एन0आई0सी सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि मतदेय स्थलों का कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण उपरान्त तथा राजनैतिक दलों के समन्वय से ही पूर्ण किया गया है।
जनपद में कुल 1498 सेन्टर तथा 2876 बूथ हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 17 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बी0एल0ओ0 घर- घर पहुंचकर सर्वे कर वोटर लिस्ट का कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इसी अभियान के अंतर्गत 28,29 अक्टूबर, 04,05 नवम्बर तथा 25,26 नवम्बर को बी0एल0ओ0 अपने बूथों पर बैठकर दावा, आपत्तियों का निस्तारण तथा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण सम्बन्धित कार्य करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने विगत लोकसभा व विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 55 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने तथा वोट न डालने वाले मतदाता की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, तथा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान जिस बूथ में अत्यधिक वोट बड़े हैं या कटे हैं
उस बूथ की पुन: वोटर लिस्ट की जांच करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं तथा उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाये जाएं। घर-घर न जाने वाले बी0एल0ओ0 की शिकायत मिलने के उपरान्त बी0एल0ओ0 के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कोई मतदाता न छूटे, निष्पक्ष, पारदर्शी वोटर लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की, कि वह भी अपने पार्टी के बूथवार बीएलए तथा प्रत्येक विधानसभावार नोडल नामित नियुक्त कर बीएलओ के साथ समन्वय कर छुटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज कराए, तथा नामित नोडल द्वारा उच्च अधिकारियों से संपर्क कर पुनरीक्षण सूची का निस्तारण किया जा सके। निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना आवश्यक है। इसलिए जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, नाम हटवाने, संशोधन के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दे।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव से सम्बन्धित शिकायतों को 1950 तथा आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) विवेक कुमार मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।