Ghaziabad वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक बड़ा हादसा

गाज़ियाबाद वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। रात में फंसे हुए कंटेनर को निकालने के दौरान क्रेन ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से टच हो गई।

Ghaziabad वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक बड़ा हादसा

गाज़ियाबाद वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक बड़ा हादसा 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकराया क्रेन का हुड चालक की मौत

गाज़ियाबाद वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। रात में फंसे हुए कंटेनर को निकालने के दौरान क्रेन ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से टच हो गई। इससे क्रेन पर करंट उतर आया और करंट की चपेट में आकर क्रेन चालक की तत्काल मौत हो गई। पास में खड़े एक युवक पर क्रेन टकराने से टूटा बिजली का तार आकर गिर गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कुड़ियागढ़ी गांव के पास स्थित इको मैक फैक्ट्री के गेट पर हुआ।

वेव सिटी थानाक्षेत्र में रजवाहे के पास स्थित इको मैक फैक्ट्री से तड़के करीब डेढ़ बजे एक कंटेनर निकल रहा था। बारिश के कारण रास्ते में काफी गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में कंटेनर फंस गया। कंटेनर चालक ने काफी देर तक प्रयास किया लेकिन बार बार किए जा रहे प्रयासों के चलते कंटेनर के पहिए स्लिप मारते हुए धंसते जा रहे थे। इसलिए कंट्रेनर को निकालने के लिए रात में ही क्रेन को मौके पर बुलाया पड़ा।क्रेन को गगन एंकलेव, लोहामंडी, कविनगर निवासी शकील अहमद पुत्र शकी मोहम्मद हुसैन चला रहा था। मैक फैक्ट्री के गेट पर फंसे कंटेनर को निकालने के दौरान जैसे ही चालक ने क्रेन का हुड ऊपर उठाया तो फैक्ट्री के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से जा टकराया और क्रेन पर हाई वोल्टेज करंट उतरने से क्रेन चालक शकील अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कंटेनर को निकाले जाने के दौरान काजीपुरा गांव निवासी ताज मोहम्मद का बेटा चांद बाजू में ही खड़ा था। क्रेन के हुड से टकराकर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। तार गिरने से चांद बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।