किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने की पंचायत

भारतीय किसान यूनियन लोक हित के कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर बारिश के कारण बर्बाद हुई धान की फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने की पंचायत

किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने की पंचायत

भारतीय किसान यूनियन लोक हित के कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर बारिश के कारण बर्बाद हुई धान की फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलाद सिंह पूनिया ने कहा कि संगठन किसानों के हित में हमेशा संघर्ष करने के लिए तैयार है। किसानों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। पंचायत की अध्यक्षता अजब सिंह व संचालन जिला अध्यक्ष कपिल सिरोही ने किया। 


शुगर मिल पर लगाया भुगतान नहीं करने का आरोप


जिला अध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत धान की फसल का बीमा किया जाता है फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों के धान की फसल का नुकसान की  मुआवजा देकर बरपाई अभिलंब कराई जाए। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है। गन्ना भुगतान अभिलंब कराया जाए। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है। एसडीओ कार्यालय बीबी नगर में बिजली के बिल ठीक करने के लिए उपभोक्ता लगातार चक्कर काट रहे हैं । लेकिन बिजली के बिल ठीक नहीं किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पंचायत में चौधरी जयकरण सिंह चौहान, बिन्नू, मोहन ,डॉक्टर पप्पू सिंह, सोनू शर्मा, चौधरी अतर सिंह, रविंद्र फौजी, जगबीर सिंह, हिटलर ,प्रेम सिंह, मास्टर सतपाल सिंह ,सतेंद्र शर्मा, रविंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह धनखड़ ,नरेश कुमार आदि रहे।