नोएडा विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर 3 करोड 90 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा विकास प्राधिकरण की एफ0डी0 बनाकर 3 करोड 90 लाख रूपये बैंक ऑफ इंडिया नाम से स्वयं नोएडा विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर फर्जी खाता खुलवाकर स्थानांतरण

नोएडा विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर  3 करोड 90 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 नोएडा विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर  3 करोड 90 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच नोएडा व थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नोएडा विकास प्राधिकरण की एफ0डी0 बनाकर 3 करोड 90 लाख रूपये बैंक ऑफ इंडिया नाम से स्वयं नोएडा विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर फर्जी खाता खुलवाकर स्थानांतरण कर धोखाधडी करने वाला मास्टर माइंड 25 हजार रूपये का ईनामी अपराधी मन्नू भोला सहित कुल 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 मोहर (सील), 5 आधार कार्ड, 02 पेन कार्ड, 14 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 05 चौक बुक, 02 पासबुक, पीएनबी बैंक लेटर, असम इले0 ग्रिड कार्पो0 लि0, असम खादी व विलेज इंड व कुछ अन्य प्रिन्टेड 115 अभिलेख बरामद।

इन लोगो द्वारा धोखाधड़ी के शुरुआती चरण में बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों में जालसाजी की गई। इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपराधियों ने नोएडा प्राधिकरण के नाम से खाता खोलने के इरादे से बैंक ऑफ इंडिया से संपर्क किया। दुर्भाग्य से नोएडा प्राधिकरण द्वारा बीओआई को जारी किया गया मूल पत्र कभी भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा, क्योंकि इसे एक जाली दस्तावेज से बदल दिया गया था। जिन अपराधियों ने यह कृत्य किया उनको पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  


जाली दस्तावेज को बीओआई तक पहुंचाने वाले अभियुक्त अब्दुल खादर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, अभियुक्त अब्दुल खादर द्वारा नोएडा प्राधिकरण के खाते के लिए अधिकृत खाता संचालक होने का दावा किया था। अपनी पहुँच का फायदा उठाते हुए, इस व्यक्ति ने 30 जून, 2023 को बीओआई खाते से 3.9 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया। पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड मनु भोला था, जिसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सारी साजिश रची थी।


इस मुकदमे में अभियुक्तों 1. अब्दुल खादर 2. राजेश पाण्डेय 3. सुधीर  4. मुरारी व 5. राजेश बाबू की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है इसी क्रम में अभियुक्तगण 1. मन्नू भोला 2. त्रिदिब दास को पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया, जिस पर 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित था। 

Read this also:-CM योगी आज आएंगे बहराइच