गणतंत्र दिवस पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुलंदशहर : गणतन्त्रता दिवस 26 जनवरी 2025, 76वें गणतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर बुलन्दशहर में जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण, बुलन्दशहर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

गणतंत्र दिवस पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुलंदशहर :  गणतन्त्रता दिवस 26 जनवरी 2025, 76वें गणतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर बुलन्दशहर में जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण, बुलन्दशहर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण में उपस्थित समस्त न्यायिक पीठासीन अधिकारीगण व समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना का पाठ ’’हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा, अवसर की समता प्रदान कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर, 1949 ई0 को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है’’ कराया गया।

’’एक पेड़ माँ के नाम’’ जनपद न्यायाधीश, मंजीत सिंह श्योराण, बुलन्दशहर, श्रीमती डा0 मनु कालिया, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा रोपित किया गया।

इसी क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश  मंजीत सिंह श्योराण एवं अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शहजाद अली द्वारा ए0डी0आर0 भवन कार्यालय के प्रांगण में वृक्ष रोपित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 550 व्यक्ति उपस्थित रहे।