कूड़ा जलाने वालों पर होगी कार्रवाई बोले : अधिशासी अधिकारी
बुलंदशहर : नगर पालिका अधिशासी सेवाराम राजभर ने कहा कि सभी नागरिक व कर्मचारी घरों में एकत्रित हुए कूड़े को डस्टबिन में डालें अगर किसी नगर वासी या कर्मचारी द्वारा कूड़े में आग लगाने की सूचना मिलती है
कूड़ा जलाने वालों पर होगी कार्रवाई बोले : अधिशासी अधिकारी
बुलंदशहर : नगर पालिका अधिशासी सेवाराम राजभर ने कहा कि सभी नागरिक व कर्मचारी घरों में एकत्रित हुए कूड़े को डस्टबिन में डालें अगर किसी नगर वासी या कर्मचारी द्वारा कूड़े में आग लगाने की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ पॉल्यूशन फैलाने के जुर्म में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जिस पर रोक लगाने के लिए नगर वासियों को जागरूक होना होगा।
आमजन जागरुक होकर अपने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क करें। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर व क्षेत्र में कूड़े में आग लगाने वालों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत में कूड़े में आग लगे नहीं दी जाएगी। आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी कूड़े में आग नहीं लगाएगा।
आग लगने से वायु प्रदूषण अधिक फैलता है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती है।