Google review के खेल में फंसी महिला गंवा दिए लाखों रुपये
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने कविनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को गूगल रिव्यू के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया।
Google review के खेल में फंसी महिला गंवा दिए लाखों रुपये
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने कविनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को गूगल रिव्यू के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। पीड़िता गौरी अग्रवाल निवासी शास्त्री नगर 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक साइबर ठगों ने एक पोर्टल के जरिए सवाल पूछे और हिदायत दी कि जवाब देने में देरी करने पर भुगतान में कटौती होगी।
पीड़िता गूगल रिव्यू पर पूछे गए सवालों का जवाब देते देते 27.11 लाख रुपए गवां बैठी। ठगों के जाल में फंसी पीड़िता ने विधवा मां की एफडी तोड़कर साइबर ठगों के खाते में जमा कर दी। पीड़िता ने साइबर सेल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।