प्राधिकरण भू माफियाओं और पूंजी पतियों को दे रहा संरक्षण और गरीब असहायों पर चला रहा बुलडोजर
नोएडा - थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 माता कॉलोनी गली नंबर 16 ग्राम होशियारपुर प्लॉट खसरा नंबर 420 की जमीन पर बने मकान की प्राधिकरण ने मेंन गेट और दीवार को बुलडोजर द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की,
पीड़िता का आरोप दबंगों के इसारे पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए तोड़ दिए दीवार और गेट
Noida - थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 माता कॉलोनी गली नंबर 16 ग्राम होशियारपुर प्लॉट खसरा नंबर 420 की जमीन पर बने मकान की प्राधिकरण ने मेंन गेट और दीवार को बुलडोजर द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की,
प्राधिकरण की गलत तरीके से की गई कार्यवाही से आहत हुयी पीड़ित युवती लक्ष्मी सिंह पुत्री स्वर्गीय राम सिंह ने बताया कि मेरी वृद्ध मां बिंदु देवी खसरा नंबर 420 की जमीन पर 40 सालों से रह रही हैं lकुछ कथित स्थानीय ग्रामीण दबंग प्रवर्ती के लोग हमारी जमीन पर अवैध तरीके से अवैध कब्जा करना चाहते हैं इसलिए वह प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से मिली भगत करके प्राधिकरण के बुलडोजर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के नाम का हवाला देते हुए बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ की है हमारी जमीन खसरा नंबर 420 का मामला न्यायालय में चल रहा है हम अपने जमीन के कागज प्राधिकरण अधिकारियों व शासन प्रशासन के अधिकारियों को कई बार कार्रवाई से पहले ही दिखा देते हैं फिर भी जबरन तरीके से जमीन के कागजों को नजरअंदाज करके प्राधिकरण के अधिकारी तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हैं
जो कि गलत है हमने पूर्व में भी दबंगों द्वाराजबरन गेट और दीवार तोड़ी गयी थी जिसकी शिकायत मेने थाना सेक्टर 24 पुलिस में की थी, कार्रवाई नहीं होने के पश्चात मैंने आरोपियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री, प्रधान मंत्री, महिला आयोग में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की थी,
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस जमीन पर हम रहते हैं उस जमीन की कीमत बढ़ जाने के कारण दबंग लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं उन्होंने पूर्व में भी हमारे साथ मारपीट कर दीवार और गेट को तोड़ा था लेकिन अब दबंगों ने प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ करके प्राधिकरण द्वारा हमारी जमीन को सरकारी जमीन बताकर अवैध तरीके से कार्रवाई करा रहे हैं,
पीड़िता ने अपील कि शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी प्राधिकरण के भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई करें