Siyana नवीन मंडी में आढ़तियों ने कर लिया अवैध अतिक्रमण

स्याना। नगर की नवीन मंडी में गोलमाल चल रहा है। फल व सब्जी मंडी में आढ़तियों ने अवैध तरीके से सड़क पर लोहे के जाल बनवाकर लगा लिए जिससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है।

Siyana नवीन मंडी में आढ़तियों ने कर लिया अवैध अतिक्रमण

स्याना नवीन मंडी में आढ़तियों ने कर लिया अवैध अतिक्रमण 

स्याना। नगर की नवीन मंडी में गोलमाल चल रहा है। फल व सब्जी मंडी में आढ़तियों ने अवैध तरीके से सड़क पर लोहे के जाल बनवाकर लगा लिए जिससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। इसका न आवंटन हुआ और न टेंडर ही निकाला गया, जबकि नियमानुसार बिना अनुमति के मंडी परिसर में एक ईंट तक नहीं लगाई जा सकती। बावजूद इसके सब्जी व फल मंडी में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है।


नगर के गढ़ रोड पर वर्ष 2000 में नवीन मंडी का निर्माण हुआ था। इन 24 वर्षों में आढ़तियों की भरमार हो गई है। फल, सब्जी से लेकर गुड़ खांडसारी का व्यापार भी यहां से ही चलता है। मौजूदा वक्त में यहां सब कुछ गोलमाल चल रहा है। बिना परमिशन मंडी समिति में एक ईंट तक नहीं लगाई जा सकती।


बावजूद इसके समिति के अधिकारियों से साठगांठ करके आढ़तियों ने करीब डेढ़ दर्जन लोहे के जाल सड़क पर लगाकर गोदाम बना लिए हैं।इस कार्य के लिए न तो टेंडर ही निकाला गया और न ही आवंटन हुआ। मंडी समिति के अधिकारियों की कारगुजारी से अन्य आढ़तियों में रोष पनप रहा है।

जानकारों की मानें तो यह है नियम

मंडी समिति परिषद का अपना निर्माण विभाग है। परिषद की सीमा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो या फिर परिषद के परिसर में निर्माण कार्य करना हो, यह सब निर्माण विभाग के अधीन है। कार्य के लिए सबसे पहले टेंडर की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। जरूरतमंद आवेदन करते हैं और इसके बाद लाटरी या सुविधा अनुसार जगह का आवंटन कर दिया जाता है। आवेदकों से निर्धारित धनराशि भी वसूल की जाती है। इस संबंध में मंडी सचिव नीलिमा गौतम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया।

मामले की जानकारी नहीं है। जांच कर जल्द ही अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। - गजेंद्र सिंह एसडीएम स्याना