शिवभक्तो की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
(बुलंदशहर) कांवड़ यात्रा को सकुशल, व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में अनूपशहर में कांवड़ यात्रा
शिवभक्तो की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
(बुलंदशहर) कांवड़ यात्रा को सकुशल, व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में अनूपशहर में कांवड़ यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विभागवार कराये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की गई। बैठक में हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के कांवड़ यात्रा मार्ग , जलाभिषेक होने वाले प्रमुख मन्दिरों, गंगा घाटों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया गया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जोन/सेक्टर में बांटते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार अधिकारियों से उनके द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की। विद्युत विभाग से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्गो पर विद्युत के जर्जर तारों, विद्युत पोल को प्लास्टिक से कवर कराने, ट्रांसफार्मर को कवर कराने के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाये। कांवड़ यात्रा मार्ग की मरम्मत आदि कार्य के लिए लो0नि0वि0, सिंचाई, जल निगम के अधिकारियों को मार्ग की मरम्मत कराकर दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायें, कैम्प में एंटी वेनम, एंटी रेबीज इंजेक्शन एवं जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता हो। पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की उपलब्धता हो। मार्ग पर पड़ने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें एवं चिकित्सकों की उपलब्धता रहे। चिकित्सकों, स्टाफ की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई जाये। वन विभाग को निर्देश दिये गये कि कांवड़ मार्ग पर गुलर के पेड एवं झाडियों की कटाई करायी जाये। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भंडारा शिविर बिना अनुमति के नहीं लगे, इसके लिए अनुमति देने के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम बनाते हुए शीघ्रता से शिविर की अनुमति जारी की जाये। अनुमति जारी करते समय शर्तो का उल्लेख अवश्य हो।
भंडारा शिविर लगाने वाले व्यक्तियों को सभी शर्तो का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। शिविरों में विद्युत सुरक्षा के लिए विद्युत के तारों को कवर कराया जाये। फूड सेफ्टी विभाग को निर्देश दिये गये कि भंडारा शिविरों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थो की जांच की जाये। यात्रा के दौरान गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ ही श्रद्धालुओं को मिलने चाहिए यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही ढाबों पर भी जांच कर यह सुनिश्चित करायें की सभी का खाने-पीने की वस्तुओं का रेट एक समान हो। पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये गये कि कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये। इसके साथ ही मार्ग पर पड़ने वाले गावों में सामुदायिक शौचालय के उपयोग के लिए भी व्यवस्था करायी जाये। रास्तों पर स्थापित यात्री शेड की भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप पर बने शौचालयों के उपयोग के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश डीएसओ को दिये गये। मंदिरों के आस-पास भी सफाई व्यवस्था बनाये रखे। जनपद में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के जल भरने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करायी जाये। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, नाव, गोताखोर आदि व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाये। एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि हरिद्वार से जल भरने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन कराया जाये। बसों के सुरक्षित संचालन के लिए चालक एवं परिचालक की ब्रीफिंग भी की जाये। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले शराब की दुकानों को कवर कराये जाने के निर्देश आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही टीम लगाकर निरन्तर इसकी मॉनिटरिंग भी करायी जाये। यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानें बन्द रहेगी। कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त कराने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। शिविरों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि सावन के पवित्र माह में कांवड़ियों की सेवा करने का अवसर मिला है ।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिसबल रहेगा मौजूद
इसलिए जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका जिम्मेदारी से निवर्हन करें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरें लगाये जाये। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी वाहनों को यात्रा मार्ग पर न जाने दिया जाये इसके लिए पहले से ही रूटचार्ट तैयार कर वाहनों का रूट डायवर्जन करें। रूट डायवर्जन के संकेतक भी लगाये जाये।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी अधिकारी अपने वाहनों में पीए सिस्टम अवश्य रखें। छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका निराकरण करें। गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग, गोताखोर, नाव, पीए सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि सभी व्यवस्था को कराया जाये। डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत करा दें कि निर्धारित ऊंचाई एवं निर्धारित आवाज में ही डीजे का संचालन करें। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की सादी वर्दी में भी ड्यूटी लगायी जाये। जलाभिषेक के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांवों में सुरक्षा समिति भी बनायी जाये। जनपद के प्रमुख जलाभिषेक वाले मन्दिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम कराये जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, एसपी अपराध श्री राकेश कुमार मिश्र सहित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।