बहराइच रोडवेज बस और पिकअप वाहन की टक्कर चालक की मौत
बहराइच, जिले के गोंडा बहराइच मार्ग पर शुक्रवार रात को थाने के सामने पिकअप वाहन और रोडवेज बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई।
बहराइच रोडवेज बस और पिकअप वाहन की टक्कर चालक की मौत
बहराइच, जिले के गोंडा बहराइच मार्ग पर शुक्रवार रात को थाने के सामने पिकअप वाहन और रोडवेज बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में बैठे यात्रियों को भी हल्की फुल्की चोट आई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गोंडा की ओर से रोडवेज बस संख्या यूपी 46 टी 2545 सवारियों को लेकर बहराइच के लिए रवाना हुई। रोडवेज बस विशेश्वरगंज थाना गेट के सामने पहुंची। रात 10 बजे के आसपास बहराइच की ओर से जा रही पिकअप संख्या यूपी 43 टी 1712 की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
पिकअप वाहन बस में बुरी तरह से घुस गया। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसा के चलते पिकअप वाहन के चालक गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के खिरौरा मोहन निवासी राम बहादुर (30) पुत्र हरिशंकर और गांव निवासी रजत पुत्र गिरिजादत्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस गैस कटर मशीन से काटकर दोनों घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने पिकअप चालक राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया।
जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सहयोगी का इलाज चल रहा है। बस में अगले हिस्से में बैठे कुछ यात्री चोटहिल हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि रोडवेज बस जिधर साइड ले रहा था। उधर ही पिकअप वाहन ने साइड लिया।
जिससे हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि बस में बैठे यात्री सुरक्षित हैं।