सीवर लाइन योजना बुलंदशहर में बनी अभिशाप
बुलंदशहर नगर के लोग इन दिनों सीवर लाइन योजना के अभिशाप से गुजर रहे हैं। जल निगम और नगर पालिका ने बुलंदशहर को नरक में तब्दील कर दिया है। बुलंदशहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं और ऐसी कोई गली नहीं, जोकि गड्डों में तब्दील न हो गई हो।

सीवर लाइन योजना बुलंदशहर में बनी अभिशाप
बुलंदशहर नगर के लोग इन दिनों सीवर लाइन योजना के अभिशाप से गुजर रहे हैं। जल निगम और नगर पालिका ने बुलंदशहर को नरक में तब्दील कर दिया है। बुलंदशहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं और ऐसी कोई गली नहीं, जोकि गड्डों में तब्दील न हो गई हो।
बुलंदशहर की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्डों में सड़क है, यह कोई नहीं समझा सकता। बुलंदशहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्लों की सड़कें पूरी तरह गड्डों में तब्दील हो चुकी हैं। बरसात के दौरान आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सीवर लाइन योजना बनी अभिशाप
बुलंदशहर में करोड़ों रुपए खर्च करके बिछाई गई सीवर लाइन योजना अब बुलंदशहर के लोगों के लिए अभिशाप बन चुकी है। करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करके बनाई गई इस योजना से यहां के लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। अधिकांश जगहों पर सीवर लाइन चोक हो रही है। इसे खोलने के लिए आये दिन सड़कों को खोदा जा रहा है। खोदने के बाद सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। न तो जल निगम इन्हें ठीक करता है और न ही नगर पालिका प्रशासन कुछ कार्रवाई करता है।
केंद्रीय मंत्री का वीडियो वायरल
बुलंदशहर की खस्ता सड़क हाल पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो भी इन दिनों वायरल है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधानसभा चुनाव से पहले 2016 में नुमाइश ग्राउंड में आयोजित एक सभा में रिंग रोड बनाने के प्रस्ताव पर घोषणा की थी कि आज मैं बुलंदशहर को सिर्फ देने आया हूं।
सांसद भोला सिंह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मांगों भोला सिंह क्या मांगते हो। मैं न सिर्फ तुम्हे रिंग रोड दूंगा बल्कि तुम्हारे मांगने से भी ज्यादा तुम्हें यहां देने आया हूँ। उन्होंने तब घोषणा की थी कि बुलंदशहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। लेकिन 8 साल बीत जाने के बावजूद आजतक इस रिंग रोड का कोई अता पता नहीं है।रिंग रोड न बनने से बढ़ी जाम की समस्या बुलंदशहर में इस समय रिंग रोड की काफी जरूरत है। रिंग रोड न बनने से लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। स्याना अड्डे से भूड़ चौराहे तक महज 5 किमी के लिए कम से कम एक घण्टे का समय लगता है। इसके अलावा नगर समेत जिलेभर की सड़कों का बुरा हाल है।
सारी सीटों पर भाजपा काबिज
बुलंदशहर जनपद भाजपा का मजबूत गढ़ है। इस जिले से भाजपा के तीन सांसद डॉ भोला सिंह, डॉ महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर आते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भी भाजपा काबिज है। इस जिले की सातों विधानसभा सीटों पर भी भाजपा लगातार दो बार से जीत रही है।
जर्जर सड़क बनाने और लाइट लगाने की मांग
श्री श्याम मित्र मंडल ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर नगर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने और मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है। मंडल के मीडिया प्रभारी सौरभ गोयल ने बताया कि सांसद डॉ भोला सिंह ने एक साल पहले निर्देश दिए थे कि नवरात्रि पर निकलने वाले मेलों के मद्देनजर सभीमार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था और जर्जर मार्गों कोदुरुस्त किया जाए, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मौके पर नीरज कुमार, विजय गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश, विनोद कुमार आदि रहे।
प्रक्रिया में रिंग रोड : सांसदसांसद डॉ भोला सिंह का कहना है कि रिंग रोड जल्द ही बनेगी। इसको लेकर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही बजट आवंटन कराया जाएगा।
सुधरेंगी सड़कें : चेयरपर्सनबुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल का कहना है कि जल्द ही बुलंदशहर नगर की सड़कों को सुधारा जाएगा। सीवर लाइन के कारण सड़कें खराब हुई हैं। प्रक्रिया जारी है, जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे।