Hapur में मिलावट पर शिकंजा

हापुड़ में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान 50 किलो कुट्टू का खुला आटा नष्ट किया गया

Hapur में मिलावट पर शिकंजा

विकास त्यागी हापुड़

हापुड़ में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान 50 किलो कुट्टू का खुला आटा नष्ट किया गया और 10 किलो आटा सीज किया गया। साथ ही 8 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।


त्यौहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने जिले की कई दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान 50 किलो कुटू का खुला आटा नष्ट कराया गया, जबकि 10 किलो आटा सीज कर दिया गया। इसके साथ ही, विभिन्न खाद्य पदार्थों के 8 नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।


टीम की कार्रवाई से हड़कंप


टीम की कार्रवाई से जिले के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। गढ़ के हरोड़ा रोड स्थित मैसर्स दिनेश कुमार किराना स्टोर से कुटू के आटे और मिश्री का नमूना लिया गया। यहां 35 किलो कुटू का खुला आटा नष्ट किया गया, जिसकी कीमत 5250 रुपये बताई गई। इसके अलावा, ग्राम उपैड़ा के पास हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की गाड़ी से दूध का एक नमूना लिया गया। धौलाना के करीमपुर में विपिन किराना स्टोर से 15 किलो कुट्टू का आटा नष्ट कराया गया, जिसकी कीमत 1650 रुपये थी। सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्र और दशहरे के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए यह छापेमारी की गई।

जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय मिलावटखोरों पर विभाग की कड़ी नजर है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।