आगामी कावड़ यात्रा को लेकर डीएम एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध मे जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस, प्रशासन

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर डीएम एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर डीएम एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण 

बुलंदशहर : आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध मे जिलाधिकारी  चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी  श्लोक कुमार ने पुलिस, प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियो के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए बुलंदशहर से गुलावठी, बीबी नगर, कुचेसर, स्याना सहित कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए पंचायती राज, पीडब्लयूडी को निर्देश दिए गए कि कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, मार्ग की मरम्मत आदि आवश्यक कार्यों को सुनिश्चित कराया जाए।

स्वास्थ्य विभाग को कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे, यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बेरीकेटिंग कराकर रूट व्यवस्था बनाए रखने, शिव मंदिरो पर भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के मौके पर कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए।

पेयजल, शौचालय की भी व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी  शंकर प्रसाद, एसपी अपराध राकेश कुमार मिश्र सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।