रक्षामंत्री राजनाथ आज आएंगे महाकुंभ दोपहर में करेंगे गंगा स्नान-पूजन
वहां से महाकुम्भ मेला सर्किट हाउस आएंगे। पांच मिनट आरक्षित समय है। सड़क मार्ग से 12:35 बजे संगम पहुंचेंगे। यहां संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ आज आएंगे महाकुंभ, दोपहर में करेंगे गंगा स्नान-पूजन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आएंगे। रक्षामंत्री गंगा स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजन करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। रक्षामंत्री शनिवार सुबह 11:40 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 12:10 बजे डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
वहां से महाकुम्भ मेला सर्किट हाउस आएंगे। पांच मिनट आरक्षित समय है। सड़क मार्ग से 12:35 बजे संगम पहुंचेंगे। यहां संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे।