लखनऊ में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का खतरा 24 घंटे में मिले 54 नए मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू-बुखार से हालात बेकाबू हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है।

लखनऊ में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का खतरा 24 घंटे में मिले 54 नए मरीज

लखनऊ में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का खतरा 24 घंटे में मिले 54 नए मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू-बुखार से हालात बेकाबू हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में शहर के विभिन्न इलाकों में 54 डेंगू और 4 मलेरिया से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज चंदन नगर और इंदिरा नगर में मिले हैं। बता दें कि जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के 1678 और मलेरिया के 464 धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं बीते बुधवार को डेंगू के 62 मरीज मिले थे।

बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि डेंगू का बुखार गंभीर होता है। यह बुखार मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का मच्छर अक्सर साफ पानी में पनपता है, इसलिए बरसात के मौसम में इसके मामले भी ज्यादा मिलते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसको लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं, मगर इस बीच एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। डॉक्टर सौरभ ने मरीजों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में ज्यादा पैनिक न हो और ज्यादा से ज्यादा लिक्विड और ताकत वाले फलों का सेवन करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, टूडियागंज में 4, सिल्वर जुबली में 7, चन्दरनगर में 8, अलीगंज में 7, इन्दिरानगर में 8, सरोजनीनगर में 3, गोसाईगंज में 2, चिनहट में 3, ऐशबाग में 4, रेडक्रास में 5, बीकेटी में 2 और माल में डेंगू का 1 मरीज पाया गया। वहीं चन्दरनगर में 2, अलीगंज और इन्दिरानगर 1-1 मलेरिया के धनात्मक रोगी पाये गये। जिसके चलते अब तक जिले में डेंगू के 1678 एवं मलेरिया के 464 धनात्मक रोगी पाये गये।

वहीं लगभग 1779 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 16 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।