हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार

बुलंदशहर। नेशनल हाईवे - 93 पर तेज रफ्तार कार पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार

बुलंदशहर। नेशनल हाईवे - 93 पर तेज रफ्तार कार पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त विवरणनुसार छतारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 93 पर गांव पापड़ी नगला के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बीती रात्रि जनपद संभल के गांव जिझोरा टांडा थाना रजपुरा निवासी अरविंद पुत्र राजवीर, चंद्रशेखर, रोहतास व सुमित कार से अलीगढ़ से संभल लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 93 पर गांव पापड़ी नगला के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी कार के अंदर फंस गए। पुलिस ने सभी घायलों को कार के अंदर से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर भेजा।

जहां चिकित्सकों ने अरविंद 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर और रोहतास को अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।