स्याना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी कैंप का आयोजन

बुलंदशहर : फैमिली प्लानिंग के तहत रविवार को स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 महिलाओं की नसबंदी की गई। रजिस्ट्रेशन करा कर फैमिली प्लानिंग के तहत कैंप का आयोजन किया गया था।

स्याना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी कैंप का आयोजन

स्याना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी कैंप का आयोजन

बुलंदशहर : फैमिली प्लानिंग के तहत रविवार को स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 महिलाओं की नसबंदी की गई। रजिस्ट्रेशन करा कर फैमिली प्लानिंग के तहत कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 27 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। कार्यवाहक सीएमओ डॉक्टर मंजू अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर कार्य किया जा रहा है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया । इसमें 23 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुए जरूरी टिप्स दिए। कैंप स्वयं आप्रेशन करने के लिए पहुंची थी कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंजू अग्रवाल। 


शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता: डॉ मंजू  अग्रवाल

कार्यवाहक सीएमओ डॉ मंजू अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कैंप में आई महिलाओं को जागरुक भी किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी कैंप जारी रहेंगे। फैमिली प्लानिंग के तहत समय-समय पर कैंपों का आयोजन कर ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 23 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया है। सभी महिलाएं पूर्णतया स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ पहुंचे उनके परिजनों को भी जागरूक किया गया। चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।इस दौरान ऑपरेशन करने आई महिला ने अपने आवेदन पत्र भरते हुए ऑपरेशन कराया जिसमें सोमवती,निशा ,कपिल,रमन्ना,रजनी , सोनिका ,ज्योति,नगीना, सहित सहित डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं का नसबंदी कैंप में ऑपरेशन हुआ।

इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित सिंह,डॉक्टर हिमांशु,एआरो राममूर्ति ,ओटी टेक्नीशियन, त्री मोहन सोलंकी, स्टाफ नर्स देवेंद्री, पूजा राजपूत ,अंजलि आदि मौजूद रहे।