निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

बुलंदशहर: जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सोमवार को जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

आज़ का मुद्दा आशीष कुमार 

बुलंदशहर: जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने  सोमवार को जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ओपीडी कक्ष,  ब्लड सैंपल लैब, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एसएनसीयू, एमएनसीयू में व्यवस्थाओं को देखा।

ओपीडी, लैब में गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, यदि भविष्य में गंदगी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित रखा जाए। पुरुष चिकित्सालय का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। अस्पताल के बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण करते हुए

ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं बेड, कम्बल इत्यादि का भी जायजा लिया तथा रैन बसेरे में अब तक ठहरे व्यक्तियों, मरीजों के तीमारदारों का विवरण भी देखा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।