सद्भावना धाम में पंच दिवसीय श्रीमहामहाविद्या गायत्री महायज्ञ 11 दिसंबर से

वृन्दावन।श्याम कुटी क्षेत्र स्थित सद्भावना धाम में अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ व स्वामी करपात्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पंच दिवसीय श्रीमहामहाविद्या गायत्री महायज्ञ दिनांक 11 से 15 दिसंबर 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया

सद्भावना धाम में पंच दिवसीय श्रीमहामहाविद्या गायत्री महायज्ञ 11 दिसंबर से

सद्भावना धाम में पंच दिवसीय श्रीमहामहाविद्या गायत्री महायज्ञ 11 दिसंबर से 

वृन्दावन।श्याम कुटी क्षेत्र स्थित सद्भावना धाम में अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ व स्वामी करपात्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पंच दिवसीय श्रीमहामहाविद्या गायत्री महायज्ञ दिनांक 11 से 15 दिसंबर 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।


जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीकरपात्र धाम, वृंदावन के अध्यक्ष समर्थश्री स्वामी त्रयम्बकेश्वर चैतन्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में नित्य प्रति सायं 5:30 बजे से वेदाज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा यज्ञ भगवान की आरती की जाएगी। 14 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से सहस्त्र ब्राह्मणों का पूजन-अर्चन किया जाएगा। 15 दिसंबर को सायं 4 बजे महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ आयोजन का समापन होगा।

डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य महाराज ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।