बुलंदशहर के मामन रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा

बुलंदशहर अगर आप दीपावली पर भारी सेल की चीज खरीद रहे हैं तो जरा हो जाइए सावधान ऐसा ना हो कि कहीं वह नकली हो या एक्सपायरी हो बुलंदशहर में ऐसा ही मामला सामने आया है

बुलंदशहर के मामन रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा

बुलंदशहर के मामन रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा

बुलंदशहर अगर आप दीपावली पर भारी सेल की चीज खरीद रहे हैं तो जरा हो जाइए सावधान ऐसा ना हो कि कहीं वह नकली हो या एक्सपायरी हो बुलंदशहर में ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें मामन रोड पर स्थित एक  शोरूम में बुलंदशहर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है वहां भारी मात्रा में एक्सपायरी और नियर एक्सपायरी का काफी सामान मिला है जिसमें चाय ,बॉर्नविटा, कॉन्फ्लेक्स आदि अन्य सामान है

दीपावली के मौके पर अभी तक आपने देखा होगा की मिठाई, नकली दूध, नकली मावा, व पनीर पर छापेमारी चल रही है लेकिन जरा सावधान हो जाइए ऐसा ना हो कि अपनी रसोई में खाने वाली चीज भी कहीं नकली नहीं खा रहे हो आप यह तस्वीरें बयां कर रही हैं की किस तरीके से मुनाफा कमाने के लिए लोग बाग़ क्या-क्या हथ कंडे अपना रहे हैं

चाहे पब्लिक को कितना भी नुकसान क्यों ना हो जाए तस्वीरों में देखा जा रहा है कि खाद्य विभाग की टीम एक्सपायरी डेट के समान पर किस तरीके से सैंपलिंग पर सील करने की कार्रवाई कर रही है हमारी बात जब बुलंदशहर के खाद आयुक्त विनीत कुमार से हुई तो उन्होंने बताया कि यहां पर काफी मात्रा में नियर एक्सपायरी और एक्सपायरी डेट की काफी सामान मिला है

जिनको हम सील कर रहे हैं की दीपावली पर जरा सोच समझकरसमान खरीदिए ऐसा ना हो कि जिस सामान को आप खरीद रहे हैं वह नकली हो यह एक्सपायर हो।