Ghaziabad में धर्मांतरण का एक और मामला धर्म बदल लोगे तो संतान जरूर होगी
गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर में लगातार धर्मांतरण से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। नंदग्राम और मोदीनगर के मामलों की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया गया है।
धर्म बदल लोगे तो संतान जरूर होगी धर्मांतरण का एक और मामला गाजियाबाद में आया
गाजियाबाद शहर में लगातार धर्मांतरण से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। नंदग्राम और मोदीनगर के मामलों की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया गया है। इस बीच क्रॉसिंग रिपब्लिक से एक और धर्मांतरण कराने की कोशिश की घटना सामने आई है। जहां एक महिला पर आरोप है कि वह लोगों को घर बुलाकर उन्हें दूसरे धर्म की प्रार्थना में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही थी। उन्हें लालच कर दिया जा रहा है।
डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में सैन विहार की रहने वाली रीना की शिकायत पर पुष्पा समेत कुछ अन्य पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुष्पा की तलाश की जा रही है। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में ही धर्मांतरण से जुड़ा यह दूसरा मामला है।पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि पुष्पा उन्हें कई बार धर्मांतरण के लिए बोल चुकी है। उसने कई लालच दिए और एक बार उसकी बात मानने पर सारी परेशानी दूर होने का आश्वासन दिया। उन्होंने उसकी बात नहीं मानी। रीना के अनुसार, सोमवार को पुष्पा ने धार्मिक कार्य के लिए आने के लिए कहा। जहां एक महिला की मदद से उसे जबरन सोनू नाम के व्यक्ति के मकान में लेकर जाया गया।
वहां कुछ लोग दूसरे धर्म का ग्रंथ पढ़ने लगे। उन्हें कुछ सही नहीं लगा तो वह वहां से भाग आई और मामले में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला ज्यादातर उन लोगों को टारगेट करती थी, जोकि संतानहीन होते थे। उन्हें झांसा दिया जाता था कि अगर वह धर्म को बदल लेंगे तो उनको संतान जरूरत होगी। इसके लिए प्रेयर और दूसरी धार्मिक क्रियाएं करवाई जाती हैं। पुष्पा के कनेक्शन किन लोगों से हैं, पुलिस इसके बारे में पता कर रही है।
मेट्रो सिटी में सबसे पहले नंदग्राम थाना क्षेत्र से इंग्राहाम स्कूल के पीटीआई गैराल्ड मैथ्यूज मेसी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मोदीनगर से भी पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा। इन दोनों मामलों में एसआईटी का गठन किया गया है। इस जांच में सामने आया है कि हैराल्ड मैथ्यूज ने बरेली की रहने वाली युवती का धर्मांतरण करवाया था। जिसके बाद टीम को बरेली भेजा गया है।
इसके अलावा इस मामले में हापुड़ भी पुलिस की टीम गई है। वहीं अभी तक की जांच में इस मामले में गौतमबुद्धनगर कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है। पुलिस उसे वेरिफाई कर रही है। डूंडाहेड़ा में सामने आए मामले में आरोपी ने 12 गौतमबुद्धनगर में चर्च को लीड करने की बात कही है।इस मामले में आरोपियों के साथ-साथ धर्मांतरण से जुड़े लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। अभी तक इस मामले में 10 आरोपियों को पकड़ा गया है। जिसमें करीब 500 लोगों के धर्मांतरण की बात पूछताछ और उनके पास से मिले डिजिटल साक्ष्यों में मिली है।
ऐसे में इस मामले में बढ़ने के बाद पुलिस अब हर केस में अलग अलग एसआईटी के स्थान पर 1 ही एसआईटी बनाने की तैयार कर रही है, जिसमें दो अधिकारियों के साथ अन्य पुलिसकर्मी होंगे। यह टीम सभी चारों केस की जांच करेगी।
Read this also:-एक अक्टूबर से शहर के विभिन्न रूटों पर लागू हुआ नियम