400 से नीचे आया दिल्ली-NCR का AQI कोहरे से मिली थोड़ी राहत

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा पिछले कई दिनों से 'जहरीली' बनी हुई है। वहीं, एक्यूआई भी गंभीर स्थिति में ही चल रहा है।

400 से नीचे आया दिल्ली-NCR का AQI कोहरे से मिली थोड़ी राहत

400 से नीचे आया दिल्ली-NCR का AQI कोहरे से मिली थोड़ी राहत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा पिछले कई दिनों से 'जहरीली' बनी हुई है। वहीं, एक्यूआई भी गंभीर स्थिति में ही चल रहा है। हालांकि, दो दिनों से एक्यूआई थोड़ा नीचे आया है। आज दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 से नीचे रहा है, जबकि दो दिन पहले 1000 तक AQI पहुंच रहा था। 

बता दें कि आज फिर से राजधानी और एनसीआर में कोहरे से थोड़ी राहत मिली है। घना कोहरा न होने की वजह से सड़कों पर वाहनों को चलने में दिक्कत कम हुई। वहीं, अगर ठंड की बात करें तो अब दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह के समय ठीक-ठाक ठंड महसूस हो रही है।प्रदूषण से जंग में दिल्ली के 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेंगे। आप सरकार के फैसले की जानकारी साझा करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से ही खुलेंगे, 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेगें। आवश्यक सेवाएं वाले विभाग में वर्क फ्राम होम लागू नहीं होगा।

बता दें कि इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने पर्यावरण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, औद्योगिक संघ फिक्की, एसोचेम और सीआईआई के अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक भी की।उन्होंने कहा कि प्राइवेट संस्थानों के लिए भी 50 प्रतिशत वर्क फ्राम होम लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। प्राइवेट संस्थान अपना कार्यालय खोलने का समय 10.30 बजे या 11 बजे करें। साथ ही प्राइवेट कंपननियां अपने कर्मचारी के लिए शटल बस सेवा शुरू करें। इसके लिए भी एडवाइजरी जारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है।

ग्रेप चार के प्रविधानों को कड़ाई से लागू करने के लिए भी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके आदेश जारी किया गया है कि है किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।