Ghaziabad बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग
गाजियाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने बाप- बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है। हमलावरों की संख्या चार थी।
Ghaziabad बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग,पिता की मौत वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई
Ghaziabad बाइक सवार बदमाशों ने बाप- बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है। हमलावरों की संख्या चार थी। कई गोलियां लगने के बाद पिता कल्छीना निवासी 50 वर्षीय रामकुमार की मौत हो गई जबकि बेटा सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात मोदीनगर थानाक्षेत्र में सीकरी खुर्द गांव के पास रेलवे फाटक पर हुई। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस बाप- बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां रामकुमार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात में मौके पर पहुंचे डीसीपी रूरल विवेक चंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो तथ्य संज्ञान में आए हैं उनके मुताबिक हमलावर सीकरी खुर्द के रहने वाले हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से सीकरी खुद निवासी जितेंद्र समेत चार लोगों पर गोलीबारी कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की जांच के बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
गोलीबारी में मौत के घाट उतारे गए कल्छीना निवासी रामकुमार और जगपाल मोदीनगर की कृष्णा नगर कालोनी में डेयरी चलाते थे। रामकुमार देर रात बेटे सौरभ के साथ बाइक से कल्छीना गांव जा रहे थे। सीकरी खुर्द रेलवे फाटक के पास बाइक सवार चार हमलावर ने बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। सौरभ को हाथ में गोली लगी है।
पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। एक साल पहले रामकुमार की सीकरी खुर्द के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उसी विवाद के चलते वारदात होने की बात सामने आ रही है। डीसीपी रूरल विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सीकरी खुर्द निवासी जितेंद्र और उसके चार साथियों द्वारा हमला किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं, जल्दी मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
वारदात के बाद कल्छीना गांव से काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के बाहर डीसीपी विवेक चंद्र यादव का ग्रामीणों ने घेराव कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों में पुलिस - प्रशासन के प्रति काफी रोष देखा गया। उन्होंने अधिकारियों को खूब खरी - खोटी सुनाईं। पुलिस अधिकारियों को यह सब चुपचाप सुनना पड़ा। पीड़ित पक्ष की ओर से ग्रामीण ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग कर रहे थे।