वीजा बनवाने के लिए 25 हजार रुपये न देने पर भाभी और भतीजी की हत्या

गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा में सोमवार सुबह महिला और उसकी तीन माह की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के देवर को गिरफ्तार किया।

वीजा बनवाने के लिए 25 हजार रुपये न देने पर  भाभी और भतीजी की हत्या

दुबई का वीजा बनवाने के लिए 25 हजार रुपये न देने पर  भाभी और भतीजी की हत्या

गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा में सोमवार सुबह महिला और उसकी तीन माह की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के देवर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दुबई का वीजा बनवाने के लिए 25 हजार रुपये न देने पर उसने भाभी और भतीजी की हत्या की।डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी जीशान आलम मूलरूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। वह पुणे की एक फैक्टरी में काम करता था। पूछताछ में उसने बताया कि भाभी परवीन के रिश्ते के भाई अफरोज से एक साल पहले गांव में कहासुनी हो गई थी। इससे वह काफी आहत था।

इसी बीच अफरोज ने गांव में संजार नामक शख्स से मुलाकात कराई। संजार ने उसे दुबई भिजवाने की बात कही। इसके लिए उसने एक लाख 30 हजार रुपये भी ले लिए। उसने पासपोर्ट भी बनवा दिया। इसके बाद उसने नोएडा के एक ऑफिस से वीजा लेने की बात कही। 9 नवंबर को फ्लाइट थी, जो बाद में कैंसल हो गई। इसके बाद वह और रकम की मांग करने लगा। इसके लिए उसने अपने भाई बुरहान से बात की तो वह राजी हो गया, लेकिन भाभी शाहीन परवीन ने मना कर दिया।

इस कारण वह दुबई नहीं जा पा रहा था। ऐसे में उसने भाभी की हत्या करने की साजिश रची। सोमवार को भाई काम पर चला गया और दो बच्चे स्कूल चले गए। घर पर भाभी और दो बच्ची थी। मौका देखकर उसने भाभी का चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। तभी चार साल की भतीजी अनाबिया देखकर रोने लगी। उसने उसे पकड़ा तो वह हाथ छुड़ाकर भाग गई। वहीं तीन माह की आफिया भी रोने लगी तो उसका हाथ से गला दबाकर मार दिया।

वारदात के बाद वह नोएडा ट्रेवल एजेंट के ऑफिस गया। वहां रिसेप्शनिस्ट का मोबाइल छीनकर भाग गया। इसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया और छीने हुए फोन से भाई बुरहान को कॉल करके धमकी देने लगा। जीशान अपने भाई बुरहान की भी हत्या करने की फिराक में था।

रात में वह फिर से गांव में आया और सबक सिखाने के लिए भाई के घर में छिप गया था, लेकिन बाद में भाग निकला। डीसीपी ने बताया पकड़े जाने के दौरान वह नशे में था।