प्रेमिका ने रोकी बारात दुल्हन करती रही इंतज़ार
चौकी क्षेत्र के गांव में हुई एक शादी में बारात में दूल्हा नहीं आने से मजबूरीवश दुल्हन ने किसी अन्य युवक के साथ फेरे लिये। दूल्हे की प्रेमिका ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से बारात रोक दी।
प्रेमिका ने रोकी बारात, दुल्हन करती रही इंतज़ार
चौकी क्षेत्र के गांव में हुई एक शादी में बारात में दूल्हा नहीं आने से मजबूरीवश दुल्हन ने किसी अन्य युवक के साथ फेरे लिये। दूल्हे की प्रेमिका ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से बारात रोक दी। जिससे दुल्हन पक्ष की तैयारी व अरमानों पर पानी फिर गया। पीड़ित परिवार के आंसू और इज्जत की खातिर रिश्तेदार ने बेटे संग दुल्हन को विदा कराया।
रविवार की रात्रि चौकी बुगरासी क्षेत्र के एक गांव में गरीब की बेटी की बारात आनी थी। जिसकी तैयारी में परिजन दिन-रात जुटे रहे। परिजनों के अनुसार गरीब स्थिती होने के बाद भी दान दहेज सहित बिचौलिए की डिमांड पर बरातियों के लिये अच्छे खाने की व्यवस्था कराई गई। मगर देर रात्रि तक बारात न पहुंचने पर लड़की पक्ष की चिंता बढ़ गई। कई बार सम्पर्क करने के बाद पता चला कि युवक की प्रेमिका ने मौके पर पहुंचकर स्वयं को उसकी पत्नी बताया। जिससे लड़का पक्ष में हंगामा मच गया।
किसी अन्य युवक के साथ लिये दुल्हन ने फेरे
पुलिस लेकर पहुंची प्रेमिका ने बारात को जाने से रुकवा दिया। सूचना पर लड़की पक्ष में भी खलबली मच गई। बताया कि इस दौरान लड़के के पिता ने अपने छोटे बेटे की बारात लाने का भी असफल प्रयास किया। बताया गया कि गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों की मदद से बिचौलिये से बात कर एक करीबी रिश्तेदार लड़की पक्ष की सहमति से आनन-फानन में आधी रात को अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचा।
चार-छ: दोस्तों संग पहुंचे दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर सात फेरे लिये और सभी रस्म अदायगी की। तब जाकर सोमवार तड़के दुल्हन विदा हो सकी। घटना को लेकर पूरे गांव में चर्चा है।