स्वास्थ्य विभाग ने नगर में की छापेमारी

बुलंदशहर : स्याना में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर छापेमारी की। निजी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। दस्तावेज नहीं मिलने पर एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने नगर में की छापेमारी

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप

बुलंदशहर : (आशीष कुमार)स्याना में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर छापेमारी की। निजी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। दस्तावेज नहीं मिलने पर एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र बंसल ने बताया कि निजी क्लीनिकों की जांच की जा रही है। दस्तावेज नहीं मिलने पर एक क्लीनिक पर सील लगा दी गई है। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र बंसल ने बताया कि निजी क्लीनिकों की जांच की जा रही है। दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। 


अधिकांश निजी क्लीनिक संचालक हुए फरार


अधिकांश निजी क्लीनिक संचालक अपने क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। विभागीय अधिकारियों की कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा। एसीएमओ ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। किसी भी सूरत में लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। नियमों के विरुद्ध क्लीनिक संचालन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।