Petrol Pump पर पानी लेने के लिए कावरियो पर लाठी डंडो से हमला

गाजियाबाद में बड़ा ही शर्मनाक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इस पर तमाम लोग थू- थू कर रहे हैं और पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज

Petrol Pump पर पानी लेने के लिए कावरियो पर लाठी डंडो से हमला

गाजियाबाद में बड़ा ही शर्मनाक मामला ,कांवड़ियों के ल‌िए वैसे भी सबके द्वार खुले रहते ‌हैं, लेकिन नारया पेट्रोल पंप पर नजारा उल्टा ही नजर आया

Ghaziabad में बड़ा ही शर्मनाक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इस पर तमाम लोग थू- थू कर रहे हैं और पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर ऐसी घटिया हरकत करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लिया । हवालात पहुंचे तो वहां भी ऐसी नीच हरकत के लिए जिल्लत झेलनीपड़ी। पुलिसकर्मियों ने कहा ऐसा नीच काम तो कोई नहीं करता। भला पीने के पानी के लिए भी कोई लाठी डंडे उठाता है। प्यासे को पानी पिलाने का पुण्य मिलता है सो अलग।

खाना खाने के बाद कांवड़िए बगल में नराया पेट्रोल पंप पर पीने का पानी चले गए। हर पेट्रोल पर पीने का पानी और जन सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं और कांवड़ियों के ल‌िए वैसे भी सबके द्वार खुले रहते ‌हैं, लेकिन नारया पेट्रोल पंप पर नजारा उल्टा ही नजर आया। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पानी लेने के लिए ही कांवड़ियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। कांवड़ियों ने उनका वीडियो बनाने का प्रयास किया। इस पर उन्होंने मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया।

पीने के पानी को लेकर हुआ यह विवाद शहर के नंदग्राम थानाक्षेत्र का है। मामले में सुभाष भोला की ओर से पेट्रोल पंप कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुभाष भोला गौतमबुद्धनगर जनपद के सुत्याना के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह रिंकू और वंश के साथ कांवड़ लेकर आ रहे थे। देर रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पेट्रोप पंप पर पानी  लेने गए थे। वहां पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने गाली गलौच की और विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। सुभाष ने हमले में साथियों को काफी चोट आने की बात कही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। हमले के दो आरोपियों रवि और सचिन को मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांवड़ियों से दुर्व्यहार का मामला गंभीर है, ऐसे मामलों में पुलिस आगे भी सख्त कार्रवाई करेगी।