बुलंदशहर में 14 लाख की लूट का मुख्य आरोपी औखला मंडी से गिरफ्तार 2.35 लाख रुपये बरामद

बुलंदशहर पुलिस ने पशु व्यापारियों से लूट के मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी आमिर को औखला मंडी के पास से पकड़ा गया।

बुलंदशहर में 14 लाख की लूट का मुख्य आरोपी औखला मंडी से गिरफ्तार  2.35 लाख रुपये बरामद

बुलंदशहर में 14 लाख की लूट का मुख्य आरोपी औखला मंडी से गिरफ्तार  2.35 लाख रुपये बरामद

बुलंदशहर पुलिस ने पशु व्यापारियों से लूट के मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी आमिर को औखला मंडी के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से लूट के 2.35 लाख रुपये, एक बिना नंबर की पल्सर बाइक और 32 बोर की पिस्टल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।घटना 15 फरवरी को थाना पहासू क्षेत्र में हुई थी। पशु व्यापारी नदीम ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ जुनावई पशु पैठ जा रहे थे। ग्राम भैय्यापुर बम्बे के पास आम के बाग के नजदीक दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी।

बदमाशों ने उनसे 14 लाख रुपये, कार की चाबी और दो मोबाइल फोन लूट लिए।पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसकी अलीगढ़ जेल में पहासू के एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। जेल से छूटने के बाद वह अपने ममेरे भाई के पास पहासू में रह रहा था। उसी दौरान जेल में मिले व्यक्ति से संपर्क किया। उस व्यक्ति ने नदीम और उसके भाई फराहीम के बारे में जानकारी दी, जो पशु व्यापार करते हैं। इसके बाद आमिर ने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।