महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक रामघाट में गंगा घाट पर डीएम ने की।

बुलंदशहर : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तहसील डिबाई के अंतर्गत ग्राम रामघाट पर गंगा घाट से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जल भरकर ले जाते हैं।

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक रामघाट में गंगा घाट पर डीएम ने की।

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक रामघाट में गंगा घाट पर डीएम ने की।

बुलंदशहर : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तहसील डिबाई के अंतर्गत ग्राम रामघाट पर गंगा घाट से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जल भरकर ले जाते हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा जल भरकर ले जाने हेतु विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक रामघाट में गंगा घाट पर जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि रामघाट के गंगा घाट पर अलीगढ़, अतरौली, मथुरा सहित अन्य स्थलों से लाखों की संख्या में जल भरने हेतु कांवड़िए आते हैं।

घाट पर आने जाने हेतु अलग अलग पुल है जिन पर दोनों तरफ को बेरिकेटिंग कर सुरक्षित कराए जाने के निर्देश दिए। रूट प्लान के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि वाहनों के लिए चिह्नित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराया जाए। पार्किंग स्थल पर प्रकाश आदि व्यवस्था समय से कर ली जाए। आने जाने वाले मार्गो पर संकेतक भी लगाए जाए। रामघाट को ओर कावंड़ियों से अतिरिक्त कोई अन्य वाहन नहीं आए इसके लिए रूट डायवर्जन कराया जाए। यातायात व्यवस्था को दूरस्थ बनाये रखने के लिए बेरियर लगाकर  रूट डायवर्ट किया जाए।

डायवर्ट वाले स्थानों पर पुलिस सहायता केंद्र बनाकर लोगों की समस्या का निराकरण किया जाए। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। गंगा घाट पर श्रद्धालु गहरे जल में नहीं जाने पाए इस हेतु समय से  बैरिकेडिंग करा दी जाए। गहरे पानी में नहीं जाने के लिए संकेतक लगाए जाए। गोताखोर, नाव, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया पाया केंद्र आदि व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। महिला श्रद्धालुओं के लिए घाट चेंजिंग हेतु पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम चारों ओर एवं ऊपर से कवर कराकर बनाये जाए। गंगा घाट एवं मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था भी करायी जाए। विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए जेनरेटर भी उपलब्ध रखे।

मेले के दौरान साफ सफाई की विशेष व्यवस्था हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंकर की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था कराई जाए। मेले के दौरान स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमओ को निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य टीम की तैनाती, आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध रखे। कांवड़ मार्ग पर सड़को की मरम्मत करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए। मेले में विद्युत सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क किनारे, घाट पर विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर को कवर कराये जाने, अतिरिक्त टांसफार्मर की व्यवस्था, जर्जर तारो की मरम्मत करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये।

महाशिवरात्रि के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मिले यह सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य विभाग को टीम लगाकर भंडारे, खाने की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए। रास्ते मे पड़ने वाले ढाबो की भी जांच कर खाने पीने की चीजों के रेट एक समान सुनिश्चित कराये जाए। व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग के लिए सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स भी लगाए जाते हैं। 

जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी व्यवस्था विभागों के द्वारा की जानी है उन्हें समय से सुनिश्चित कराया जाए। संभवतः 22 फरवरी से जल लेने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा इसलिए आज ही स्थलीय निरीक्षण कर जो भी अवशेष व्यवस्था है उन्हें तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 प्रशांत कुमार, एसपी देहात रोहित मिश्रा, सीएमओ, उप जिलाधिकारी डिबाई,  सीओ डिबाई सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।