Noida फिटनेस टेस्ट के लिए आये आठ ऑटो में लगेपुराने मीटर को किया जप्त
नोएडा। सेक्टर 32ए स्थित एआरटीओ कार्यालय फिटनेस टेस्ट के लिए आठ ऑटो में लगे मीटर को जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इन ऑटो में बिना वर्किंग के पुराने मीटर लगे थे।
Noida फिटनेस टेस्ट के लिए आये आठ ऑटो में लगेपुराने मीटर को किया जप्त
Noida सेक्टर 32ए स्थित एआरटीओ कार्यालय फिटनेस टेस्ट के लिए आठ ऑटो में लगे मीटर को जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इन ऑटो में बिना वर्किंग के पुराने मीटर लगे थे। विभाग की तरफ से ऑटो मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसा पाया जाता है तो केस दर्ज कराया जाएगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर किराए पर मीटर लेकर ऑटो का फिटनेस कराने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम मंगलवार को एक सूचना के आधार पर संभागीय निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण के दौरान आठ मीटर जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑटो के लिए भी फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य है। लेकिन इन दिनों ऑटो चालक फर्जीवाड़ा करके प्रमाण पत्र ले रहे थे। मंगलवार को ऐसे ही आठ मीटर जप्त किए गए हैं। साथ ही चालकों से कहा गया है कि सही मीटर लगा होने के बाद ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
मीटर देने वाला गैंग सक्रिय
बताया जा रहा है कि एआरटीओ कार्यालय के आसपास मीटर किराए पर देने वाला गैंग सक्रिय है। यह गेम ऑटो चालकों से 100 रुपए लेकर उन्हें मीटर उपलब्ध कराता है। फिटनेस प्रमाण पत्र बन जाने के बाद चालक वापस मीटर उस गैंग को दे देता है। यह मीटर वर्किंग नहीं होते हैं सिर्फ फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लगाए जाते हैं।
वर्जन
एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि इस तरह का अगर कोई भी प्रकरण हमारे संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी। मीटर चेक के दौरान अगर इस तरह की खामियां पाई जाती है तो उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जाएगा।