ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी हुकूमत को उखाड़ फेंका

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से खबर आ रही है कि फ़ौज की मदद से आवाम ने हुकूमत को उखाड़ फेंका है। हुकूमत की सरपरस्त शेक हसीना जादुई उड़ते कालीन पर बैठ हिंदुस्थान की पनाह में आ चुकी है।

ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी हुकूमत को उखाड़ फेंका

ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी हुकूमत को उखाड़ फेंका

तो पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से खबर आ रही है कि फ़ौज की मदद से आवाम ने हुकूमत को उखाड़ फेंका है। हुकूमत की सरपरस्त शेक हसीना जादुई उड़ते कालीन पर बैठ हिंदुस्थान की पनाह में आ चुकी है।लेफ्ट विंग और मज़हबी वाले राग अलाप रहे है- ज़िंदा क़ौमे पाँच बरस इंतज़ार नहीं किया करती। ख़ैर- वो सब चलता रहेगा।

लेकिन शेक हसीना जी- आप रियासतेमदीना पाकिस्तान जा सकती थी- वो तो पाक ज़मीन है। काफ़िरों की धरती पर आना मुनासिब क्यों समझा आपने?या फिर शेर दिल पठानों के मुल्क अफ़ग़ानिस्तान भी जा सकती थी आप? वहाँ से मज़हबी आलिम लोग सत्ता में है। शेर दिल बहादुर पठान आपकी हिफ़ाज़त भी भरपूर करते। 

अच्छा ये दो मुल्क पसंद नहीं। कोई बात नहीं। तुर्किये चली जाती। वहाँ के तो आम बाशिंदे ही निशानची है; तुर्क बहादुर है- क़ौम का एर्गातुल ग़ाज़ी वहाँ का राष्ट्रपति है। सोफिया हगिया भी है।इंडोनेशिया हो लेती- वहाँ भी तो आपके हमज़ुल्फ़ म्याँ लोग है।मालदीव चली जाती- वहाँ की हुकूमत के नुमाइंदे तो वैसे भी काफ़िरो से नफ़रत करते है।ईरान, उज़बेकिस्तान, मलेशिया, अज़्बेकिस्तान, ब्रुनेई, इजिप्ट, कतर, सीरिया , यमन-इन में से कोई पसंद ना आया? सऊदी अरब जा हाजी बन जाती

लेकिन नहीं- आना आपको इधर ही है- हिंदुस्थान!

 ख़ैर- आयें। अतिथि देवों भव:!

फ़ोटू में एक क़ौमी सिपाही शेक हसीना के लिहाफ़ से लिपटा हुआ!
बांग्लादेश से बहुत बड़ी खबर !

बांग्लादेश में अब सेना का राज!बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद हुआ तख्तापलट।शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा।आर्मी चीफ ने शेख हसीना को दिया था इस्तीफे का अल्टीमेटम।बहन के साथ देश छोड़कर भागीं प्रधानमंत्री शेख हसीना।ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी।बांगलादेश में भारी हिंसा, सड़क पर उतरे 5 लाख लोग, 300 से ज्यादा लोगों की मौत।