जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उक्त विभागों के द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं व चल रहे निर्माण कार्यों को अधिकारियों द्वारा विस्तार से बताया गया। जिसपर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने चल रहे निर्माण कार्यों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए, शेष स्कूलों पर हाईटेंशन लाइन हटने हेतु पत्राचार करने के दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी कार्य में अन्य विभाग से सम्बन्धित आ रही समस्या की सूची सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराए, जिससे वह विभाग अगली बैठक में कृत कार्यवाही से अवगत करा सके।