High Court के वकील के घर से लाखों का माल ले उड़े चोर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में परिवार के लोगों को बेहोश कर चोरी का मामला सामने आया है। नेहरू नगर में चोर ने टेरेस के रास्ते घर में दाखिल होकर सोए हुए परिवार पर कुछ नशीला पदार्थ स्प्रे किया।
High Court के वकील के घर से लाखों का माल ले उड़े चोर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में परिवार के लोगों को बेहोश कर चोरी का मामला सामने आया है। नेहरू नगर में चोर ने टेरेस के रास्ते घर में दाखिल होकर सोए हुए परिवार पर कुछ नशीला पदार्थ स्प्रे किया। उसके बाद चोरी की वारदात की। चोर घर से कैश और लाखों रुपये कीमत की जूलरी लेकर फरार हो गया। शनिवार को हुई वारदात में राहुल त्यागी ने सिहानी गेट थाने में शिकायत दी है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। फुटेज में एक चोर दिख रहा है। उसके बारे में जानकरी की जा रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील राहुल त्यागी और उनका परिवार वारदात के वक्त घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि चोर टेरेस के गेट को तोड़कर रात करीब ढाई बजे आया और उसने वारदात की। वह उनके घर से ढाई लाख रुपये कैश के साथ करीब 10 लाख रुपये कीमत की डायमंड और गोल्ड की जूलरी लेकर फरार हो गया। चोरी उनके कमरे में रखी अलमारी में हुई, जबकि वह उसके वक्त घर में ही सोए थे।
दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील राहुल त्यागी और उनका परिवार वारदात के वक्त घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि चोर टेरेस के गेट को तोड़कर रात करीब ढाई बजे आया और उसने वारदात की। वह उनके घर से ढाई लाख रुपये कैश के साथ करीब 10 लाख रुपये कीमत की डायमंड और गोल्ड की जूलरी लेकर फरार हो गया।
चोरी उनके कमरे में रखी अलमारी में हुई, जबकि वह उसके वक्त घर में ही सोए थे।