खनन माफिया पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई
बुलंदशहर : स्याना में एसडीएम ने खनन माफिया पर बड़ी कार्यवाही की है। क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना पर एसडीएम ने देर रात टीम बनाकर छापेमारी की।

खनन माफिया पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई
बुलंदशहर : स्याना में एसडीएम ने खनन माफिया पर बड़ी कार्यवाही की है। क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना पर एसडीएम ने देर रात टीम बनाकर छापेमारी की। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीबीनगर क्षेत्र के गांव मडोना में मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा था।
जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली चालक से खनन संबंधी दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एसडीएम ने उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी। शिकायत के आधार पर देर रात्रि अभियान चलाया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उधर बालू रेत से भरे डंफर को एसडीएम एआरटीओ से सीज करा दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यवाही से मचा हड़कंप
देर रात एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि बालू रेत से भरे डंफर को सीज किया गया है। साथ ही परिवहन विभाग को पत्र लिखकर दस्तावेजों की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि इससे पूर्वी प्रशासन ने करीब आधा दर्जन से अधिक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चीज की कार्रवाई की गई है
व सभी लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है। अवैध खनन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।