शिकारपुर पुलिस का नया कारनामा पहले आरोपी को छोड़ा फिर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद दोबारा किया गिरफ्तार
शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद कर दी गई तो उसके बाद शिकारपुर पुलिस को भनक लगते ही पुलिस डॉक्टर को समझने का प्रयास कर कार्रवाई में जुट गई
बुलंदशहर शिकारपुर में डॉक्टर से मारपीट के मामले में हडताल शुरू करते हुए ही आरोपी गिरफ़्तार।
शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकरडॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद कर दी गई तो उसके बाद शिकारपुर पुलिस को भनक लगते ही पुलिस डॉक्टर को समझने का प्रयास कर कार्रवाई में जुट गई और पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ़्तार कर लिया।
बंगाल में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में डॉक्टर की सुरक्षा और आरोपी पर सख्त कार्रवाई को लेकर हो रहे प्रदर्शन अभी रूके भी नहीं है इसी बीच खुलेआम शिकारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर योगेश आर्य की एक युवक ने पिटाई कर डाली आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जब डॉक्टरों द्वारा सांकेतिक ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई तो उसके पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बहाल कर दी डॉक्टर को 5 सेकंड में आरोपी ने जड़े पांच थप्पड़ वीडियो वायरल बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर योगेश आर्य सेवारत हैं
योगेश ने बताया कि शुक्रवार को ईएमओ के रूप में ड्यूटी लगी थी अस्पताल की ही लैब टेक्नीशियन रुचि शर्मा को लेकर उनके पति प्रदीप शर्मा इमरजेंसी में आए और रुचि शर्मा की तबीयत खराब बताई जिस पर उनका चिकित्सा परीक्षण कर दवा दी गई कुछ देर बाद लैब टेक्नीशियन का पति प्रदीप आया और डॉक्टर योगेश आर्य अस्पताल परिसर में किसी से फोन पर बात कर रहे थे तभी आरोपी ने आकर डॉक्टर योगेश आर्य पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर डाली वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई शिकारपुर पुलिस ने डॉक्टर के हमलावर को पकड़ा और छोड़ दिया सीएचसी शिकारपुर के कार्यवाहक सीएमएस ने बताया है कि मामले की जानकारी शिकारपुर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन उसके बाद आरोपी ने थाने में बीमार होने का नाटक किया
जिससे उसे दोबारा सीएचसी पर भेज दिया गया जहां उसने अस्पताल में डॉक्टर योगेश आर्य से दोबारा अभद्रता की और अस्पताल में तोड़फोड़ की पुलिस ने देर रात आरोपी को फिर छोड़ दिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर के कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केसी राय ने बताया है कि डॉक्टर योगेश के हमलावर को छोड़ने और डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने आज सुबह जैसे ही अस्पताल पर ताला लगाकर ओपीडी सेवाएं कुछ देर के लिए बंद कर दी तो शिकारपुर पुलिस ने आरोपी को दोबारा पकड़ लिया उसके बाद रोगियों को दवा देकर उपचार किया गया गिरफ्तारी के बाद बहाल हुई ओपीडी सेवा शिकारपुर के सीओ शोभित कुमार ने बताया है कि आरोपी प्रदीप पुत्र कौशल किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।