छात्रों ने किया इंटरनेशनल ट्रेड शो का भ्रमण
बुलंदशहर में अटल आवासीय विद्यालय कोंदू व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुलंदशहर के विद्यार्थियों को एक्सपो मार्ट नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का भ्रमण कराया गया।
छात्रों ने किया इंटरनेशनल ट्रेड शो का भ्रमण
अमन त्यागी
बुलंदशहर में अटल आवासीय विद्यालय कोंदू व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुलंदशहर के विद्यार्थियों को एक्सपो मार्ट नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का भ्रमण कराया गया। ट्रेड शो में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति दी गई। जिसका देश व विदेश से आए अतिथियों व उपस्थित दर्शकों ने आनंद लिया।
देश व विदेश से आए अतिथियों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगे स्टालों पर स्टूडेंट्स द्वारा भ्रमण कर खरीदारी की गई और साथ ही छात्रों व छात्राओं ने स्टालों में हैंडलूम, हस्तकला द्वारा निर्मित उत्पाद एव प्रदेश से एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत बने उत्पादों के बारे में जानकारियां प्राप्त की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, जीएमडीआईसी आशुतोष सिंह, अपर श्रम आयुक्त नोएडा सरजूराम, उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद, अनुराग मिश्र, उपश्रम आयुक्त मेरठ, राजीव सिंह, सहायक श्रम आयुक्त बुलंदशहर, डॉ पल्लवी अग्रवाल व प्रधानाचार्य अमर कौर आदि रहे।