UP दलित महिला के साथ मारपीट व अभद्र का प्रयोग

आपको बता दें कि कासगंज जनपद के शोरूम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला राम सिंह में एक दलित महिला के साथ मारपीट अभद्रता भाषा का प्रयोग किया

UP दलित महिला के साथ मारपीट व अभद्र का प्रयोग

आपको बता दें कि कासगंज जनपद के शोरूम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला राम सिंह में एक दलित महिला के साथ मारपीट अभद्रता भाषा का प्रयोग किया 

 आपको बताते हैं पीड़ित दलित महिला ने तीन लोगों को नाम दर्ज करते हुए महिला कोतवाली कासगंज तेरी देकर कार्रवाई की मांग की है आपको बता दें कि कासगंज के मोहल्ला जावलापुरी की रहने वाली नीरू पत्नी देवेश कुमार के ससुर रूपेंद्र का एक मकान कस्बे के रामसिंहपुरा में स्थित है वही रामसिंहपुरा के निवासी मिंटू उर्फ विकास तिवारी के बीच इस मकान को लेकर वाद दीवानी न्यायालय में विचार धीन है. वहीं नीरू का आरोप है कि आज वह अपने इस मकान में आई तभी मिंटू उनके पुत्र अतुल निखिल ने उसके साथ कई गलौज हुआ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट की है 

 तो वही नीरू पीड़ित महिला ने कोतवाली में उपरोक्त तीन लोगों के खिलाफ तहरीर   दिए 

 वही दलित महिला ने नीरू ने न्याय के लिए कासगंज जनपद कोतवाली सोरो में न्याय की मदद की गुहार लगाइए है 


महिला के साथ मारपीट कीसोरोंजी। कस्बे के मोहल्ला रामसिंहपुरा में महिला के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। महिला ने तीन लोगों को नामजद करते हुए महिला कोतवाली कासगंज में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कासगंज के मोहल्ला जवालापुरी की रहने वाली नीरू पत्नी देवेश कुमार के ससुर रूपेंद्र का एक मकान कस्बे के रामसिंहपुरा में स्थित है।  नीरू का इस मकान में सामान रखा हुआ है। नीरू व रामसिंहपुरा निवासी मिंटू उर्फ विकास तिवारी के बीच इस मकान को लेकर वाद दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।

नीरू का आरोप है कि आज वह अपने इस मकान में आई तभी मिंटू व उनके पुत्र अतुल, निखिल ने उसके साथ गाली गलौज व जाति सूचक शब्द प्रयोग करते हुए मारपीट की। नीरू ने महिला कोतवाली में उपरोक्त तीनों के खिलाफ तहरीर दी है।