छात्राओं के लिए 23 रूट पर जल्द चलेंगी रोडवेज की 27 बस

गुरुग्राम, 13 फरवरी रोडवेज विभाग ने ग्रामीण इलाकों की छात्राओं के लिए जिले में रोडवेज की 27 बस चलाने की योजना बनाई है।

छात्राओं के लिए 23 रूट पर जल्द चलेंगी रोडवेज की 27 बस

गुरुग्राम, 13 फरवरी  रोडवेज विभाग ने ग्रामीण इलाकों की छात्राओं के लिए जिले में रोडवेज की 27
बस चलाने की योजना बनाई है। करीब 23 रूट पर इन बस को चलाया जाएगा।

करीब 1443 छात्राएं इन बस में
फ्री में सफर कर सकेंगी। इसको लेकर रोडवेज विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। यह बस विभाग की तरफ
से मार्च माह में चलाने की योजना बनाई है।

हालांकि, बस को जनवरी में चलाया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण
सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे। इस कारण इन बस नहीं चलाई जा सकीं।


प्रदेश के खासकर ग्रामीण अंचल से संबंध रखने वाली कॉलेज की छात्राओं को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी
नहीं हो, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए योजना शुरू कराई
है।

इसके साथ ही यह भी कोशिश है कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर छात्राएं उच्च शिक्षा हासिल कर
सकें।
रोडवेज की इस योजना को कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बनाया है।

इस बस में किसी भी पुरुष यात्री को
यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इस बस में राहगीर महिला भी बस में चढ़ सकती है, लेकिन उनसे किराया वसूला
जाएगा। इसके अलावा अन्य किसी को भी इस बस में सफर करने की अनुमति नहीं होगी।


रोडवेज की तरफ से करीब 23 रूट का चयन किया गया है। इन रूट पर विभाग की तरफ से 27 बसों को संचालन
किया जाना है।

सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर, रेवाडी, झज्जर, बादली, मानेसर, पलवल, बहादुरगढ, सांपला, रोहतक के रूट
पर पड़ने वाले बड़े गांव के स्टैंड से इन बसों का संचालन किया जाएगा।

सुबह के समय में यह बस गांव से ही
छात्राओं को लेकर चलेंगी। इसके बाद शाम को गुरुग्राम बस स्टैंड से यह बस दोबारा छात्राओं को लेकर उसी गांव में
जाकर रुकेगी।
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार अगले दिन सुबह से फिर बस उसी गांव से चलेंगी।

बीच में जितने भी गांव में
आएंगे, उनके बस स्टैंड से छात्राओं को बस में बैठाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की योजना के अनुसार इन
बसों में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सीसीटीवी लगाने की भी योजना बनाई गई है।

बताया जा रहा है कि
जल्द ही इन बसों में सीसीटीवी