अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस व दुकानदारों की बैठक

नोएडा, 20 मई (सेक्टर 50 स्थित मार्केट में अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों के साथ बैठक की।

अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस व दुकानदारों की बैठक

नोएडा, 20 मई ( सेक्टर 50 स्थित मार्केट में अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस ने स्थानीय
दुकानदारों के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों की समस्याओं को भी


सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। नोएडा जोन की एसीपी 3 सौम्या सिंह ने सेक्टर 49
थाना प्रभारी संदीप चौधरी के साथ सेक्टर 50 मार्केट में स्थानीय दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक


में उन्होंने दुकानदारों के साथ अवैध पार्किंग को लेकर चर्चा करते हुए उनकी सभी समस्याओं को
सुना। उन्होंने कहा कि मार्केट के आसपास अवैध पार्किंग व गलत तरीके से सडक़ पर खड़े किए गए

वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित होता है। इससे जहां अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है
वही पुलिस को भी यातायात नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बैठक के दौरान एसीपी


ने स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक के
पश्चात थाना प्रभारी व ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सडक़ पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों को टो


करके हटाया और उनका चालान किया। पुलिस ने सेक्टर 50 की मार्केट में वाहनों को वनवे कराकर
यातातात को सामान्य बनाया।