*अनूपशहर गंगा में हजारों की संख्या में मरी मछलियां
मौके पर मौजूद गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। एवं जिंदा बची हजारों मछलियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया।
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनुपशहर:अनुपशहर गंगा में रविवार की सुबह मछलियां मरकर उतराने लगी। यह देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ घाटों के किनारे पर जमा होने लगी।
कोई मरी मछलियां पकड़ने के लिए पहुंचा तो कोई मरी मछलियों को देखने के लिए गंगा नदी के किनारे स्थित घाटों पर पहुंच गया। देखते ही देखते लाखों मछलियां मरकर नदी के किनारे लग गई। इसको लेकर कस्बे के लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।
मौके पर मौजूद गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। एवं जिंदा बची हजारों मछलियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया।
सूचना मिलते ही तहसीलदार बीवी वर्मा मौके पर पहुंचे।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। एवं जहां मछलियां मरी हैं वहां गंदा पानी मौजूद है,
जिस कारण नदी के अंदर का आक्सीजन कम होने लगा।वहीं ऊपर से आग उगलते भगवान सूर्य की गर्मी ने कोढ़ में खाज का काम करना शुरू कर दिया। इसी को लेकर जहां बड़ी मछलियां अपनी रफ्तार बढ़ाकर इधर-उधर भाग गई।
वहीं छोटी मछलियां का मरना शुरू हो गया। यही कारण रहा कि रविवार को सुबह से ही मछलियां मरकर नदी के किनारे घाट की तरफ उतराने लगी। जिसकी जानकारी होने पर देखने व पकड़ने वालों की भीड़ घाट पर जुट गई।