मस्जिदों-मदरसों पर लगाए जाएं हाई-रिजोल्यूशन कैमरे : विहिप
नई दिल्ली, 11 जून विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को कहा कि देशभर के मुस्लिम बहुल इलाकों, मस्जिदों और मदरसों के भीतर व बाहर हाई-रिजोल्यूशन कैमरे लगाए जाने चाहिए।
नई दिल्ली, 11 जून विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को कहा कि देशभर के मुस्लिम बहुल
इलाकों, मस्जिदों और मदरसों के भीतर व बाहर हाई-रिजोल्यूशन कैमरे लगाए जाने चाहिए। विहिप ने तर्क दिया कि
इससे शुक्रवार को होने वाली हिंसा के मद्देनजर वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, देश के ‘शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की
कोशिश करने वालों को यह समझना होगा कि भारत संविधान से चलता है न कि शरीयत से। भाजपा नेताओं द्वारा
धार्मिक मुद्दों पर बयान और इससे उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इसलिए यह जरूरी है कि हिंसा करने वाले ‘कट्टरपंथियों की कठपुतलियों से सख्ती से निपटा जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि दंगा, हमला और आगजनी करने वाली भीड़ शुक्रवार की नमाज के बाद मस्जिदों से
निकली थी। देश का जिहादी मुस्लिम नेतृत्व आम मुसलमानों को हिंसा के रास्ते पर ले जा रहा है।
यह न तो उनके
हित में है और न ही देश के। मदरसे तेजी से जिहादी तत्वों के कारखाने बन रहे हैं। इसलिए इनपर नजर रखनी
जरूरी है।