आजादी के 75 अमृत महोत्सव स्वतंत्र दिवस पर भगतसिंह यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 71 मीटर तिरंगे के साथ निकाली यात्रा
शिकारपुर : नगर के भगत सिंह चौक से भगतसिंह यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा भगत सिंह चौक से शुरू हुई तहसील, बासोटी, से होती हुई बरोली पर जा कर समाप्त हुई
आज का मुद्दा
शिकारपुर : नगर के भगत सिंह चौक से भगतसिंह यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा भगत सिंह चौक से शुरू हुई तहसील, बासोटी, से होती हुई
बरोली पर जा कर समाप्त हुई तिरंगा यात्रा में काफी दूर-दूर से लोगों ने शिरकत की तिरंगा यात्रा में देश भक्ति के गीत पर जमकर डांस किया गांव के लोग एक दूसरे से कहते नजर आए की इतना लम्बा झण्डा देखा भी नहीं है हमने तो भगतसिंह यूनियन के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला भगत सिंह यूनियन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, ने कहा कि घर-घर तिरंगा लगाने के साथ इस तिरंगे के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों की तस्वीरें भी घर-घर लगानी चाहिए तभी आने वाली पीढ़ी को पता चल सकेगा कि इस तिरंगे के लिए भारत के किन-किन महान सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमको यह गौरवशाली
अवसर प्रदान कराया है भगतसिंह यूनियन के पदाधिकारी संजीव कुमार तोमर, ने कहा कि भारत को एक आजादी तो अंग्रेजो से मुक्ति दिलाकर मिल गई मगर अभी भी हम पूरी तरीके से आजाद नहीं हुए है
असली आजादी उस दिन मिलेगी जब हम जाति और धर्म की जंजीरों को तोड़ कर आपस में भाई-भाई बन कर इस देश की तरक्की के लिए काम करेंगे आज हमको आजादी के अमृत महोत्सव पर यह शपथ लेनी है
कि हम जाति और धर्म की जंजीरों को तोड़ कर भारत माता की सेवा में भाईचारे और एकता कायम करने का काम करेंगे भगत सिंह यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।