एम्स महारक्तदान शिविर में 2500 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ
शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हुए इस शिविर में देर शाम तक लोगों ने रक्तदान में भाग लिया। इस दौरान रिकॉर्ड 2500 लोगों ने रक्तदान किया।
नई दिल्ली, 25 फरवरी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में शुक्रवार को सुबह
आठ बजे से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने महा रक्तदान
शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान बीएसएफ और आईटीबीपी के 500 से अधिक जवानों ने मरीजों की सेवा
के लिए अपना रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के दौरान शाम चार बजे तक एम्स ब्लड बैक के पास पास 2500
यूनिट रक्त एकत्रित होने की घोषणा हुई।
इस दौरान सभी लोगों ने रक्त दाताओं का तालियों के साथ सम्मान
किया। रक्तदान करने वालों को एम्स की ओर से एक दाता कार्ड भी दिया गया है। संस्थान की ओर से इन्हें
सम्मानित किया गया।
नर्सिंग अधिकारी कनिष्क यादव ने बताया कि 2500 यूनिट एकत्रित हुई हैं लेकिन देर शाम
तक रक्तदान चलन की वजह से यह संख्या और अधिक हो सकती है।
कनिष्क ने बताया कि कोरोना काल में
रक्तदान करने वालों की संख्या आधी हो गई थी। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की जरूरत महसूस हो रही थी।
महारक्तदान शिविर के दौरान एम्स निदेशक कार्यालय से लेकर एम्स के मुख्यपरिसर को फूलों के साथ सजाया
गया।