एलडीएवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए जर्सी जूता एवं यूनिफॉर्म का वितरण किया गया
अनूपशहर:नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन कर एक सौ अस्सी छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव के लिए निःशुल्क जर्सी,जूते एवं यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।

एलडीएवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए जर्सी जूता एवं यूनिफॉर्म का वितरण किया गया
अनूपशहर:नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन कर एक सौ अस्सी छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव के लिए निःशुल्क जर्सी,जूते एवं यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। नव वर्ष के अवसर पर विद्यालय में हवन पूजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शशि वाला पंत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय में अध्ययन के लिए उनकी आर्थिक तंगी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा किताब,कॉपियां,जर्सी,जूते यूनिफॉर्म आदि को निःशुल्क रूप से हमेशा उपलब्ध कराया जाता है। शुल्क में भी छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।जिससे उनके पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना हो ।प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि विद्यालय की प्रबंध समिति विद्यार्थियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है।छात्र-छात्राओं को मन लगाकर अपने पढ़ाई का कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल,अभय सिन्हा,अखण्ड प्रताप सिंह, मंजिलकांत, भालचंद्र मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार,उत्तम सिंह,गौरव गौड़, गजनेश सिंह, भुवनेश कुमार,धीरज कुमार, संजय सैनी,गंगा मौर्या,राधिका भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।