एसडीओ द्वारा विद्युत चोरी करते बीस दबोचे सात बड़े बकायेदारों का कनेक्शन कटे
शिकारपुर :- नगर में अलसुबह बिजली विभाग ने संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए बीस बिजली चोरों को दबोचा है वही सात बड़े बिजली बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा है

एसडीओ द्वारा विद्युत चोरी करते बीस दबोचे सात बड़े बकायेदारों का कनेक्शन कटे
शिकारपुर :- नगर में अलसुबह बिजली विभाग ने संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए बीस बिजली चोरों को दबोचा है वही सात बड़े बिजली बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा है बिजली विभाग की कार्रवाई से नगर में बिजली चोरों में हड़कप मचा हुआ है बिजली विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई की बात कही है नगर में बिजली विभाग के एसडीओ राम आशीष यादव, द्वारा अपनी टीम के साथ नगर में बिजली बिल के बकायेदारों और बिजली चोरी के खिलाफ संघन चैकिंग अभियान चलाया गया बिजली विभाग की टीम छापेमारी करते हुए कटिया मारकर बिजली चोरी करने वालों में हंडकम्प मच गया
इस दौरान चैकिंग के दौरान बिजली चोरी करते बीस लोग पकड़े गए और पांच बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया कुछ उपभोक्ताओं की लाइन बिना बिल जमा किये पुनः जोड़ा पाया गया जिनके खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी गई है उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कॉमर्शियल किया गया चैकिंग अभियान के दौरान कुछ ऐसे उपभोक्ता मिले जो स्वीकृत भार से ज्यादा लोड इस्तेमाल करते पाए गए ऐसे पांच उपभोक्ताओं का लोड मौके पर कार्यवाही कर बढ़ाया गया और कुछ उपभोक्तओं का कनेक्शन घरेलू था जब कि मौके पर कमर्शियल उपयोग करते पाए गए ऐसे पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कॉमर्शियल किया गया
कुछ बिजली उपभोक्ता बिजली के मीटर किसी और के नाम पर चलाते मिले बिजली उपयोक्ताओं को बिल जमा करने की अपील की तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग के अधिकारी ने बिजली उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के लिए कहा शिकारपुर बिजली विभाग के एसडीओ राम आशीष कुमार यादव, ने बिजली उपयोक्ताओं को बिल जमा करने की अपील की बिजली विभाग की टीम में बिजली
विभाग के जेई शत्रुघ्न कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, मोनू, जीसान, धमेन्द्र, सुमित, सीटू, रविन्द्र कुमार, सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।