ऐतिहासिक होगी 13 अक्टूबर को निकलने वाली शौर्य यात्रा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर संयोजक राहुल सैनी,द्वारा रविवार कि शाम मोहल्ला कस्बा सैनी धर्मशाला में शौर्य यात्रा से संबंधित कार्यकारणी बनाने के लिए बैठक कि गई।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर संयोजक राहुल सैनी,द्वारा रविवार कि शाम मोहल्ला कस्बा सैनी धर्मशाला में शौर्य यात्रा से संबंधित कार्यकारणी बनाने के लिए बैठक कि गई।
बैठक में मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला संयोजक बजरंग दल जितेन्द्र कुमार सैनी, आर.एस.एस तहसील प्रचारक मोमराज, आर.एस.एस. नगर कारवाह अनमोल,जिला विद्यार्थी प्रमुख बजरंगदल उज्जवल रस्तौगी,जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल यश ठाकुर,जिला सह गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल शिवम सूद,आदि ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मां भारती के समक्ष पुष्प अर्पित किए तीन बार ओम का संबोधन व तेरह बार तारक मंत्र का उच्चारण कर शौर्य यात्रा की बैठक का शुभ आरम किया। बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को मेरठ से आने वाली शौर्य यात्रा का बिजनौर में भव्य स्वागत कर धामपुर तक लाया जाएगा व हिन्दू वादी सोच को रखने वाले व्यक्तियों को बिजनौर में शौर्य यात्रा के स्वागत में बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया
।इस दौरान जिला संयोजक बजरंग दल जितेन्द्र कुमार सैनी,ने शौर्य यात्रा में नगर नगीना से अधिक से अधिक संख्या बल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से स्वागत के लिए ले जाने का आग्रह किया। तथा यात्रा के दौरान यातायात के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया।
इस दौरान उपस्थित युवाओं ने अतिरिक्त निम्नपहलुओ पर भी चर्चा की। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा
शौर्य यात्रा में उपस्थित
बजरंग दल के सभी सदस्यों को यात्रा में दो पहिया वाहन के साथ हेलमेट लगाना व यातायात के सुरक्षा नियमों का पालन करना है। जिससे यात्रा को देख कर वाहन चालकों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान बजरंग दल से अंकित सैनी,दुर्गा सैनी, गोलू सैनी, ऋषिपाल सैनी, तरुण सैनी, विनोद सैनी, सुरेंद्र सैनी, ललित सैनी,छोटू सैनी,आदि कार्यकर्ता साहित मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।