ऑटो में बैठकर जा रही सवारी ने ऑटो में छूटे हुए बैग का आरोप ऑटो चालक पर लगाया
ग्रेटर नोएडा पीड़ित युवक भूपेंद्र नागर ने ऑटो चालक पर औरतों में छूटे हुए बैग और बैग में रखे 21000 ना देने का लगाया गंभीर आरोप ग्रेटर नोएडा के alpha-2 में ऑटो मैं लंचबॉक्स और बैग ना मिलने पर पीड़ित ने प्रशासन से लगाई
आज का मुद्दा न्यूज़ ) \
ग्रेटर नोएडा पीड़ित युवक भूपेंद्र नागर ने ऑटो चालक पर औरतों में छूटे हुए
बैग और बैग में रखे 21000 ना देने का लगाया गंभीर आरोप ग्रेटर नोएडा के alpha-2 में ऑटो मैं लंचबॉक्स और बैग ना मिलने पर पीड़ित ने प्रशासन से लगाई
गुहार और जिला अधिकारी को भी सौंपा शिकायत पत्र पीड़ित ने घटना की शिकायत
स्थानीय पुलिस में की लेकिन पुलिस ने काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी पर नहीं कि कोई कार्यवाही,
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
जिसके बाद पीड़ित युवक ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो जाऊंगा उच्च अधिकारियों तक